Harnaaz Kaur Sandhu, who hails from Punjab, has won the title of Miss Universe 2021. 21-year-old Harnaaz defeated the model of Paraguay and South Africa to win the Miss Universe crown. The Miss Universe 2021 pageant was held in Eilat, Israel. India has been crowned Miss Universe after 21 years. Before Harnaaz, Lara Dutta won this title in the year 2000.
पंजाब की रहने वाले हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. 21 साल की हरनाज ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल को हराकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया. मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल के Eilat में हुआ था. मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है. हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था.
#Harnazkaursandhu #Missuniverse2021